अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में विद्वान पैनलिस्टों ने की शिरकत। इस भव्य समारोह में श्री पंकज कुमार जैन, एमडी, के डब्ल्यू ग्रुप ने उद्योग जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जाने-माने उद्योगपतियों को सम्मानित किया।
28 सितंबर 2018: अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर केडब्ल्यू ग्रुप ने दुबई में होटल अटलांटिस में एक मेगा इंडिया-यूएई बिजनेस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। इस भव्य समारोह में श्री पंकज कुमार जैन, एमडी, के डब्ल्यू ग्रुप ने उद्योग जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जाने-माने उद्योगपतियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री जैन ने कहा, “यह हमारे लिए एक गर्व का क्षण है और मैं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए के डब्ल्यू ग्रुप की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देता हूं।”
इस अवसर पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल, श्री के.सी. त्यागी, मुख्य महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेडीयू, महामहिम सुहेल मोहम्मद अल जरुनी और महामहिम शेख तहनून बिन सईद बिन तहुनून अल नाह्यान शामिल थे। साथ ही इस मौके पर फिल्म जगत से अभिनेता राजपाल यादव एवं अभिनेता गजेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे। के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में विद्वान पैनलिस्टों ने भी शिरकत की जिसमें प्रखर वक्ता सचिन गुलाटी, सिनियर वाईस प्रेसिडेंट एंड हेड- वैल्युएशन्स (इंडिया), स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग ग्रुप, जेएलएल (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड, करण शर्मा, मैनेजर, स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग, जेएलएल (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड, सीएंडडब्ल्यू से बादल यागनिक, मैनेजिंग डायरेक्टर- लीजिंग इंडिया, अर्चित कुमार सूद, एमआरआईसीएस, एमटीपीआई- पार्टिसिपेंट, अभिमन्यू गोयल, पार्टिसिपेंट एवं गगन रणदेव (नेशनल डायरेक्टर), कोलियर्स इंटर्नेशनल शामिल थे।
very awesome post
LikeLike