उदयपुर स्थित सिटी पेलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में कार्तिक पूर्णिमा की शाम को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के तत्वावधान में ‘ब्रह्मांजलि 2018’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जयपुर घराना की सुप्रसिद्ध कलाकार व आज की नृत्य रचनाकार श्रीमती गीतांजलि लाल के सानिध्य में दिल्ली दूरदर्शन एवं आई.सी.सी.आर. दिल्ली के ‘ए’ ग्रेड कलाकारों की सूची में सुमार श्री अभिमन्यु लाल एवं सुश्री विद्या लाल अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुतियां प्रदान करेंगे।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि ‘ब्रह्मांजलि 2018’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ होंगे। आउवा ने बताया कि मेवाड़ के राजघराने में कार्तिक पूर्णिमा का उत्सव मनाने की परम्परा सुदीर्घ काल से चली आ रही है। कार्तिक पूर्णिमा का यह उत्सव जगत पिता ब्रह्मा की आराधना दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन देश के ख्यातनाम कलाकारों को मेवाड़ में बुलाकर उन्हें अपनी कला प्रस्तुत करने के अवसर प्रदान किये जाते हैं। इस तरह फाउण्डेशन भारतीय कला एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के श्रेत्र में कार्यरत है।
इस वर्ष प्रस्तुति प्रदान करने वाले कलाकार देश ही नहीं विदेशों में भी भारतीय नृत्य कला की प्रस्तुतियां प्रदान कर चुके हैं। नई दिल्ली के राष्ट्रीय कथक संस्थान में रही श्रीमती गीतांजलि लाल भारत की ख्यातनाम कथक प्रतिपादक है, वे बताती है कि आज भी कथक की परम्परा को आगे बढ़ाने के लिये मैं प्रतिबद्ध हूँ और नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षण दे रही हूँ ताकि हमारी यह विरासत नई पीढ़ी को प्रदान की जा सके।
गीतांजलि लाल के शिष्य अभिमन्यु लाल राष्ट्रीय कथक नृत्य संस्थान (कथक केन्द्र), नई दिल्ली में कथक की बारीकियां बता रहे हैं तो सुश्री विद्यालाल ए.वी डांस कंपनी कथक अनुनाद की संस्थापक निदेशक है और नई दिल्ली के गीतांजलि लाल संस्थान में अध्यापन का कार्य भी करती है।